पार्षद की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे है किरंदुल वासी

किरंदुल, नगर पालिका परिषद किरंदुल के द्वारा वार्ड क्रमांक 1 सुभाष नगर में चर्च के लिए एनएमडीसी के सीएसआर मद से ₹600000 की लागत का उपयोग कर 10 मीटर की रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है जिस मुद्दे को लेकर समाजसेवी लक्ष्मी देवी तरुण कुमार साहू और अन्य लोगों ने कहा है कि पर्सनल रिटेनिंग वॉल बनाए जाने से आसपास के रहने वाले लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.
मामले को लेकर समाज सेवकों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किरंदुल में नगरपालिका बना है तब से लेकर आज तक सुभाष नगर वार्ड क्रमांक एक में बंगाली कैंप के मेन रोड पुलिया से लेकर मोहल्ला वासी बुलंद के घर तक 1 किलोमीटर का ड्रेन बनना था कई बार इस नाले का सर्वे किया गया लेकिन मामला वही का वही अटका रहा वर्तमान में नगर पालिका की पार्षद रतनी मंडावी के कहने पर ड्रेन का पर्सनल रिटर्निंग वार्ड चर्च की जमीन से 5 मीटर दूर आम जनता के लिए बनाई जा रही सड़क की जमीन पर बनाया जा रहा है इससे कई लोगों के घरों में पानी भर जाता है जिसे लेकर मोहल्ले वासियों में भयानक आक्रोश है.

इस मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने कहां है कि हमारी शासन और जिला प्रशासन से अनुरोध है कि नगरपालिका फंड का पार्षद द्वारा चर्च के लिए पर्सनल रिटेनिंग वॉल बनवाया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाए.

इस विषय में नगरपालिका के उप अभियंता संतोष कुमार नेगी का कहना है कि रिटर्न वाल्व का निर्माण एनएमडीसी केसीएसआर मदद से करवाया जा रहा है और यह रिटेनिंग वॉल पर्सनल चर्च के लिए नहीं है मोहल्ले वासियों की सुविधाओं के लिए बनाया जा रहा है जबकि इस विषय में वार्ड पार्षद रतनी मंडावी ने अपना
बयान देने से साफ मना कर दिया और कहा मुझे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है जिसे जो करना है कर ले

रत्नीमण्डावी कांग्रेसी पार्षद है और काग्रेस का शासन छत्तीसगढ़ में होने का धौस दिखा रही है उनके द्वारा यह भी कहा गया की चट्टू पत्रकार मेरा कुछ नहीं कार पायेंगे शासन अपनी है फारेस्ट एरिया में अगर निर्माण करवाने का आदेश अगर न प प किरंदुल या एन एम डी सी के पास है तो आदेश की छाया प्रति जारी कर सकते हैं!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *