एनबीटी न्यूज लोनी : एटीएम कार्ड क्लोन कर साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 7 हजार रुपये निकाल लिए। शनिवार सुबह मोबाइल पर आए ट्रांजैक्शन के मेसेज से घटना का पता चला। पीड़ित ने एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाकर घटना से पुलिस को अवगत कराया। पीड़ित ट्रॉनिका सिटी की पूजा कॉलोनी के रमेश कुमार का कहना है कि 5 दिन पहले उन्हें फैक्ट्री से सैलरी मिली थी। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया मामला साइबर सेल से संबंधित हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
Source: UttarPradesh