*ए.टी.एम उपभोक्ता है परेशान ?*
*ए.टी.एम उपभोक्ताओं के लिये कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी में भी यूको बैंक किरंदुल प्रबंधन के द्वारा बन्द पड़ी हुई ए.टी.एम में सुधार कार्य हेतु अब तक कोई पहल नहीं की जा रही हैं ।*
*यूको बैंक किरंदुल प्रबंधन के द्वारा जिला प्रशासन किस आदेशों का नहीं किया जा रहा पालन ।*
*अनिल सिंह भदौरिया*
किरंदुल । कोरोना कॉल की इस वैश्विक महामारी में जिला प्रशासन के द्वारा लोगों तक सुविधा पहुंचने डोर टू डोर मदद किया जा रहा है लेकिन किरंदुल की यूको बैंक प्रबंधन के द्वारा उपभोक्ताओं को एटीएम की सुविधाओं से इन दिनों वंचित रखा जा रहा है ।
पिछले 2 सप्ताह से यूको बैंक की एटीएम बंद पड़ी हुई है लेकिन बैंक प्रबंधन के द्वारा इस ओर कोई खास और उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है तो कहीं ना कहीं किरंदुल की यूको बैंक प्रबंधन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के आदेशों का अवहेलना कर रहा है जबकि इस महामारी में लोगों को सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन यूको बैंक प्रबंधन के द्वारा ऐसा कुछ भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है जबकि उपभोक्ता इन दिनों परेशान है ।
इस विषय में यूको बैंक किरंदुल शाखा के प्रबंधक जोश एक्का ने इस बंद पड़ी हुई एटीएम के विषय में जब चर्चा की गई तब उनके द्वारा गोल मटोल कर अड़ियल बात की गई और कहां गया की आप मकान ढूंढ दीजिए ताकि रायपुर से इंजीनियर आकर इस एटीएम को बनाएंगे और उस मकान पर रुकेंगे ।
यह है किरंदुल ब्रांच की यूको बैंक यानी उनका काम भी पत्रकार और उपभोक्ता ही करे ।