एनबीटी न्यूज, लोनी : बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार देर रात चिरोड़ी गांव में एक डेयरी संचालक की कार पर फायरिंग की। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर फायरिंग की बात से इनकार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, चिरौड़ी गांव के अनुज बंसल डेयरी चलाते हैं। वह शुक्रवार रात दुकान बंद कर कार से घर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार की तरफ फायरिंग कर दी। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। लोनी कोतवाली के एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाने ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया है कि पीड़ित का पारिवारिक विवाद है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। किसी ने भी फायरिंग की आवाज नहीं सुनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: UttarPradesh