एनबीटी न्यूज, हापुड़ : दिल्ली रोड पर बाइक से कॉलेज से घर लौट रहे 2 दोस्तों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद जाम खुलवाया।
मेरठ थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी मुकेश त्यागी का इकलौता बेटा अनमोल (18) दिल्ली रोड स्थित एक कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र था। वह शनिवार को करीब 12 बजे मोहल्ला आवास विकास निवासी सचिन यादव के साथ बाइक से कॉलेज से घर लौट रहा था। दिल्ली रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया। सचिन को मामूली चोटें आईं।
इस दौरान ट्रक छोड़कर आरोपित चालक फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद पीड़ित परिवार को घटना की सूचना दी। परिवार के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Source: UttarPradesh