खराब मौसम के चलते 2 घंटे देरी से हिंडन पहुंचा विमान

Bविस, साहिबाबाद :B मौसम खराब होने के कारण पिथौरागढ़ से उड़ा विमान शनिवार को 2 घंटे से ज्यादा की देरी से हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस कारण विमान ने हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए दोपहर 3:30 बजे उड़ान भरी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उड़ान का समय मौसम के हाल पर निर्भर करता है। विमान के हिंडन पहुंचने का समय 12:30 बजे है, लेकिन वह 2:45 बजे पहुंचा। वहीं, पिथौरागढ़ से सभी 9 यात्री हिंडन पहुंचे, जबकि हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए 9 टिकट बुक थे, लेकिन 8 यात्री ही विमान में चढ़े। यात्रियों के मुताबिक, पहले विमान के 35 मिनट देरी से हिंडन पहुंचने की घोषणा हुई। इसके बाद यात्रा में देरी होती चली गई।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *