अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव को भव्य और हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ संगठन भी जुटा हुआ है। महानगर की बीजेपी इकाई अयोध्या के सार्वजनिक स्थलों को दीपोत्सव के दिन जगमगाने की तैयारी में है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक संगठन की ओर से करीब एक लाख अतिरिक्त दीप जलवाने की व्यवस्था की जा रही है।
श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी तरह के एनजीओ, व्यापारी संगठनों और शिक्षण संस्थाओं से सहयोग मांग रहे हैं। घर- घर दीप जलाने की अपील के साथ देवस्थलों, दुर्गा मंदिरों धार्मिक कुंड और सरोवरों पर दीप जलाने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।
सरकार की तरफ से 4 लाख दीये की तैयारी
बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने बताया कि दीपोत्सव जनसम्पर्क अभियान 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। उधर, सरकारी व्यवस्था के तहत इस बार रेकॉर्ड 4 लाख दीपों को जलवाने की व्यवस्था की जा रही है। दीपोत्सव की सफलता सरकार की प्रतिष्ठा से भी जुड़ी हुई है। लिहाजा यूपी सरकार के मंत्री से लेकर जिला प्रशासन लगातार बैठकें कर इसकी तैयारी की समीक्षा करने मे लगा है।
14 अक्टूबर को अंतिम समीक्षा बैठक
कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में शुक्रवार को क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को तैयारी की नियमित रिपोर्ट उन्हें नहीं देने के लिए फटकार भी लगाई। शनिवार को भी दीपोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। अब 14 अक्टूबर को कमिश्नर तैयारी की अंतिम समीक्षा करेंगे। कार्यदाई संस्थाओं, सिंचाई विभाग और राजकीय निर्माण निगम को हर हाल में 15 अक्टूबर तक सारे कार्य पूरा करवाने की हिदायत दी गई है।
पर्यटन विभाग की निगरानी में तैयारी
सरकारी सूत्रों के मुताबिक 15 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष बैठक दीपोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए होने वाली है। पर्यटन विभाग पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहा है। इसके तहत संस्कृति विभाग और सूचना विभाग को उनसे संबंधित कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Source: UttarPradesh