नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के एक मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को आज बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराई गईं समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को निचली आदालत से हुई 4 साल की सजा को सस्पेंड किया है.
बतादें आदालत ने जया जेटली के साथ उनके पूर्व पार्टी सहयोगी गोपाल पचेरवाल, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस. पी. मुरगई को एक रक्षा सौदे में खरीद के मामले में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया है। इसके बाद विशेष सीबीआई न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ जया दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची थी, जिसने सजा को सस्पेंड कर दिया।