ऐसा लगता है कि और के बीच एक क्रेजी फ्रेंडशिप बॉन्डिंग है। हाल में कृति सैनन सोफी चौधरी के टॉक शो में पहुंची थी जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात करने के अलावा फिल्म ” में रहे अपने को-स्टार वरुण धवन के बारे में भी बात की।
बातों ही बातों में सोफी ने कृति को बताया कि उन्होंने वरुण से कहा कि वह कृति के बारे में कोई ऐसी बात बताएं जो किसी को पता नहीं हों। इसके जवाब में वरुण ने कहा कि ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान कृति ने कोई वर्क आउट ही नहीं किया। इसके जवाब में कृति ने अपने दोस्त वरुण को ‘झूठा’ बता दिया।
कृति ने कहा, ‘कितना बड़ा झूठा है। मुझे याद है कि मैं वर्क आउट करती थी। कई बार तो हम एक-दूसरे की मदद भी करते थे।’ कृति ने यह भी बताया कि वरुण को साथ में वर्क आउट करना काफी पसंद है।
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ” में दिखाई देंगे जो आने वाले 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। वहीं, वरुण धवन ने अब रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर हैं और यह जनवरी 2020 में रिलीज होगी।
Source: Bollywood