थाना पहुंचा पार्षद रत्नी मंडावी द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता करने का मामला

 


सच्चाई उजागर करने वाले कलमकार शिकार हुए ओछी मानसिकता वाली राजनीति का

किरंदुल-सच्चाई उजागर करने वाले मीडिया को संविधान का चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन यह सब किताबों में पढ़ने एवं सुनने में ही अच्छा लगता है जब बात जमीनी हकीकत की आती है तो चौथे स्तंभ को हमेशा मुसीबतों का ही सामना करना पड़ता है चौथे स्तंभ के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता करने का दुस्साहस एक महिला पार्षद के द्वारा किया गया है जिसकी शिकायत थाने में भी पहुंच चुकी है इन दिनों रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन पर वार्ड क्रमांक 1 बीसीएम चर्च के पास नगर पालिका द्वारा रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है जिसको लेकर स्थानीय निवासियों के द्वारा पत्रकारों को बुलाकर बताया गया कि आज तक इस मोहल्ले में बह रही जल की निकासी हेतु ड्रेन का निर्माण नहीं हुआ था लेकिन वर्तमान में चर्च के पास 10 मीटर की रिटर्निंग वॉल बनाई जा रही है इसकी उपयोगिता क्या है यह बात अभी तक स्थानीय निवासियों को समझ में नहीं आ रही है स्थानीय निवासियों में से लेकर जन आक्रोश देखने को मिल रहा है पत्रकारों के द्वारा इस मामले की सत्यता को उजागर करने पर कांग्रेसी वार्ड पार्षद रतनी मंडावी अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों के ऊपर उनकी छवि धूमिल एवं गाली गलौज करने उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए थाना किरंदुल में आवेदन दिया गया और गाली गलौज करने का भी झूठा आरोप लगाया गया वार्ड पार्षद रत्नी मंडावी के द्वारा वहां उपस्थित पत्रकारों को धमकी भरे अंदाज में यह कहा गया कि मैं देख लूंगी जो करना है वह करें मैं ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें गायब करा दूंगी वह लोग जितनी ताकत लगा सकते हैं लगा ले आखिर वन विभाग रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन पर बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल के मामले में अब तक जांच पड़ताल क्यों नहीं कर रहा है आखिर वन विभाग इस गंभीर मामले को लेकर कुंती की तरह अपनी आंखों पर पट्टी क्यों बांध रखी है घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में जमकर आक्रोश है विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी पार्षद की गतिविधियों को देखकर जमकर आक्रोश में है और सभी लोग एकमत होकर कह रहे हैं कि हमें ऐसी पार्षद नहीं चाहिए जो संविधान के चौथे स्तंभ मीडिया एवं सम्मानित पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम कर रही है इस संबंध में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पत्रकारों के साथ सरासर गलत हो रहा है आज पत्रकारों के अधिकारों को यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा पाबंद करने एवं छीनने की कोशिश की जा रही है यदि कोई पत्रकार सच्चाई को उजागर करता है उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाती है जिसे श्रमजीवी पत्रकार संघ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा हम इस मामले को श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के सामने प्रमुखता से रखेंगे
कलम बनाम राजनीति हर जगह हो रही चर्चा-राजनीति भ्रष्टाचार एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को लेकर कलमकार हमेशा से लोगों को सच्चाई का आईना दिखाता आया है लेकिन राजनीतिक लोगों को सच्चाई का आईना देखना कभी रास नहीं आता है इस मामले में भी कलम कारों ने जब महिला पार्षद को सच्चाई का आईना दिखाया तो उन्हें आईना दिखाने वालों पर जमकर गुस्सा आ गया उसके बाद उन्हें जो नहीं भी कहना चाहिए था और जो नहीं करना चाहिए था वह भी उन्होंने कर दिया जिस प्रकार से खुलेआम देख लेने लिखवा लेने गायब करवा देने की धमकी दी गई उसके बाद हर जगह यह चर्चा हो रही है की राजनीति बनाम कलमकार की इस लड़ाई में आखिर जीत किसकी होगी सत्ता हमेशा से राजनीतिज्ञों के सर पर चढ़कर बोलती है लेकिन कलमकार हमेशा से सभी के हित के लिए इन सब बातों की चिंता छोड़कर सच्चाई का साथ देता है और सभी लोग जानते हैं जीत हमेशा सत्य की होती है सत्य का साथ देने वालों की होती है मामले पर सभी की निगाह जमी हुई है आने वाला वक्त यह साबित करेगा कि सच्चाई का साथ देने वाले अकेले नहीं होते नगर में हर कोई महिला पार्षद के द्वारा इस प्रकार से संविधान के चौथे स्तंभ के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निंदा कर रहा है
इस विषय में फॉरेस्ट रेंजर अशोक सोनवानी का कहना है कि जांच पड़ताल अभी तक नहीं की गई है अब जांच पड़ताल की जाएगी वन मंडल अधिकारी बचेली दंतेवाड़ा के द्वारा इस विषय में जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया जिस कारण से उनका पक्ष सामने नहीं आ सका है किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरवा कहना है कि दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *