एसडीएम और तहसीलदार को लोगो की परेशानियों से निर्दलीय पार्षद गुड्डू सिद्दीकी ने करवाया था अवगत ।
सेंटर का निरीक्षण करने पहुचे अधिकारी।
चीता कालोनी क़वारें टाइन सेंटर में मौजूद सीआईएसएफ जवानों को अवधि पूरी हों जाने पर सेंटर खाली किया जाएगा।
किरंदुल के चीता कालोनी रिहाइसी इलाके में प्रशासन ने क़वारेंटाइन सेंटर बनाया था
इस सेंटर में बचेली से लाकर सीआईएसएफ के जवानों को रखा जा रहा था
यही से विगत दिनों 6 -7 जवान निकले थे कोरोना पॉजिटिव।
जबकि किरंदुल में कोई नही था कोरोना पॉजिटिव।
लोगो ने क़वारें टाइन सेंटर रिहाइसी इलाके से हटाने की मांग निर्दलीय पार्षद गुड्डू सिद्दीकी से की थी ।
रहवासियों की कोरोना संक्रमण की दहशत को देखते हुए एसडीएम तहसीलदार को पार्षद ने करवाया था अवगत।
किरंदुल वार्ड क्रमांक 11 के चीता कालोनी रिहाईशी इलाके के निकट एक क्वारन्टाईन सेन्टर बनाया गया था
इस सेंटर से बमुश्किल 5 मीटर की दूरी पर ही पूरी बस्ती है ।साथ ही एनएमडीसी के आवासीय परिसर भी है जिसमे कर्मचारी निवासरत है ।
एनएमडीसी प्रबंधन अपने कर्मचारियों को वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया ।
जबकि सेंटर के पास की बस्ती में करीब 100 लोगो का परिवार निवासरत है वो डेयरी का संचालन करते है ।
डेयरी संचालक झरने से आने वाले पानी का उपयोग खुद के लिए और अपने गाय और जानवरों के लिए उपयोग करते है।
डेयरी संचालकों का आरोप है कि जवान खिड़कियों की जाली निकाल दिए है और बाहर थूकते हैं , जहां पहाड़ी झरने का पानी बहता है , इसके साथ ही वे लोग कचरे भी इधर उधर फेंकते हैं , इससे लोगों में दहशत व्याप्त है , कुछ लोगों ने इन जवानों के बाहर घूमते हुए फोटो खींच कर भी रखा है।
क़वारेंटाइन सेंटर बस्ती के महज कुछ दूरी पर होने से
डेयरी संचालकों में कोरोना के संक्रमण फैलने को लेकर काफी दहशत है इसलिए क़वारेंटाइन सेंटर वहाँ से हटाने के लिए नेताओ और अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे है ।
लोगो की परेशानियों को देखते हुए निर्दलीय पार्षद गुड्डू सिद्दीकी ने अधिकारियों को इस सम्बंध में अवगत करवाते क़वारें टाइन सेंटर को अन्यत्र कहि और शिफ्ट करने की मांग की है ।अधिकारि सेंटर का निरीक्षण करने पहुचने की बात पार्षद से कही थी ।
वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद भानमती नाग ने भी सेंटर को रिहाइसी इलाके से हटाने की मांग की थी ।
क्वारें टाइन का निरीक्षण करने आज एसडीएम प्रकाश भारद्वाज अपने अमले के साथ पहुचकर सेंटर का निरीक्षण किया ।तो
बस्ती के डेयरी संचालकों ने एसडीएम को अपने बीच देखकर उनके चेहरे खिल उठे और अपनी अपनी परेशानियों से एसडीएम को अवगत करवाया ।
एसडीएम ने रहवासियों को बेफिक्र रहने को कहते बताया कि सेंटर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के व्यापक बंदोबस्त किए गए है ।लेकिन ये सेंटर बस्ती से लगी हुई है इसकी जानकारी एनएमडीसी प्रबंधन ने नही दिया था ।
एसडीएम ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि क़वारें टाइन सेंटर में आज से किसी को भी क्वारें टाइन नही किया जाएगा ।जितने पहले से है उनकी अवधि पूरी होने के बाद इस क़वारें टाइन सेंटर को बंद कर दिया जाएगा।
बस्ती के रहवासियों ने एसडीएम प्रकाश भारद्वाज एवं पार्षद गुड्डू सिद्दीकी को कहा थैंक्स।
क़वारें टाइन सेंटर हटाने पर रहवासियों ने एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ,तहसीलदार पुष्पराज पात्रे एवं पार्षद गुड्डू सिद्दीकी को का आभार प्रकट करते थैंक्स कहा ।
कोरोना संक्रमण से लोगो मे काफी दहशत है और बाजू में सेंटर बन जाने से लोग भयभीत थे।अब उनके चेहरे में मुश्कान लौट आयी है ।
किरंदुल से ब्यूरो चीफ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट