दीपोत्सव में धार्मिक नगरी के साथ अन्य 12 स्थलों व मंदिरों मे जलने वाले दीयों को तैयार करने में अयोध्या के जयसिंहपुर कुम्हरियां गांव के 40 परिवार चाकों पर को तैयार करने में जुटे हैं। इनमें से केवल पांच कुम्हारों को सरकार ने इलेक्ट्रिक चाक मुहैया करवाए हैं, बाकी अपनी छोटी मशीनों की चाक पर दीपक तैयार कर रहे हैं।
हालांकि दीयों का टेंडर 14 अक्टूबर को खुलेगा पर जिस जिस कुम्हार को पिछले साल के दीपोत्सव में ढाई लाख दीपक सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसे इस साल भी 4 लाख दिये तैयार करने को कहा गया है। अवध यूनिवर्सिटी के मौखिक आदेश पर इस गांव के 40 परिवार रात-दिन दिये तैयार करने में जुटे हैं, जिसे हर हाल में 20 अक्टूबर तक पकाकर अवध यूनिवर्सिटी को सप्लाई करना है।
पढ़ें:
कुम्हार कर रहे हैं मोदी-योगी की तारीफ
जयसिंहपुर के के लोग दीपोत्सव के आयोजन को लेकर मोदी व योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। इनका कहना है कि उनका परिवार तीन साल पहले बेरोजगारी की ओर जा रहा था। गांव के लोग अपनी कुम्हारी कला को छोड़ कर मेहनत-मजदूरी करने के लिए बाहर के शहरों की ओर पलायन कर रहे थे। लेकिन अब वे अपने पुश्तैनी पेशे को अपनाने के लिए वापस आ रहे हैं। उनका कहना है कि दीपोत्सव व प्लस्टिक पर लगी रोक से उनकी कुम्हारी कला को नया प्रोत्साहन मिला है। अब पढ़े-लिखे युवा भी एकमुश्त काम मिलने के कारण अपनी पुश्तैनी पेशे से जुड़ रहे हैं। साथ ही वे इसे आधुनिक शैली से करना चाहते हैं ।
लागत ज्यादा आमदनी कम
दीपोत्सव के 4 लाख दीपकों की सप्लाई करने का दावा करने वाले इस गांव के विनोद कुमार प्रजापति का कहना था कि पिछले दो दीपोत्सव में भी उन्होंने दीपों की सप्लाई की थी। पर जितनी लागत व श्रम लगता है उसके मुताबिक लाभांश कम है। केवल लाभ इतना ही है कि एकमुश्त बड़ा आर्डर मिलने से सालाना आमदनी बढ़ जाती है।
Source: UttarPradesh