किरंदुल से ब्यूरो चीफ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल कल 5 अगस्त को भारत के बहुप्रतीक्षित राम जन्मभूमि क्षेत्र में भगवान राम के मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण प्रारंभ कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है, इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग कोरोना वायरस के बावजूद भी पूरी मुस्तैदी के साथ अयोध्या में जुटे थे सरकार ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी .
मामला अभी कोरोना का चल रहा है जिसके चलते बहुत सारे लोगों ने अपने घरों से ही टीवी पर लाइव प्रसारण देखकर और दीए जलाकर इस खुशी में शामिल हुए.
पूरे देश की तरह दंतेवाड़ा लौह नगरी किरंदुल में भी राम भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाने का स्वागत करते हुए अपने घरों में दिए जलाए आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी कल मौसम भी लोगों को चुनौती दे रहा था तेज मूसलाधार बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और लोगों ने घर से बाहर निकल कर दिए जलाकर मिठाइयां बांटकर अपनी खुशियां जाहिर की
इस मौके पर प्रिया राजवंश ने कहा कि आज 500 वर्ष बाद हमारा सपना साकार हुआ है आज हम दिवाली मना रहे हैं पूरे नगर की जनता ने अपने-अपने घरों को दिए से सजाया है मैंने अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की रंगोली डाली है लॉक डाउन होने के कारण आज हम पूरे दिन एक दूसरे को फोन कर बधाई देते रहे और शाम को अपने-अपने घरों में दीए जलाकर इस खुशी में शामिल हुए
रिया की तरह ही सभी लोगों ने इस शानदार अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया है और धन्यवाद दिया है.