पीएम मोदी ने समुद्र तट पर की सफाई, बॉलिवुड सिलेब्स ने की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री ने शुरू से ही स्वच्छ भारत अभियान को अपनी प्राथमिकता में रखा है। अब शनिवार को खुद पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। उन्होंने अपने ममल्लापुरम दौरे के दौरान वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट किया और जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं।

यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नरेंद्र मोदी के इस काम पर तमाम तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स प्रधानमंत्री के इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे मिसाल बता रहें हैं। पीएम मोदी के इस अंदाज को लेकर अक्षय कुमार, करण जौहर, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय और अनिल कपूर ने ट्वीट किया है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सर्वश्रेष्ठ नेता वो होते हैं जो मिसाल देते हुए आगे बढ़ते हैं! फिट रहने के लिए और एक ही समय में सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने के लिए एक बेहतरीन काम है।’

ऐक्टर अनुपर खेर ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही। साथ में एक फकीर के छवि भी छुपी है। अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है।’

अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपने आस-पास की सफाई रखना सिर्फ हमारे घरों तक ही सीमित नहीं है। यह हमारे घरों और देश को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के बारे में है। खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए स्वच्छता निश्चित रुप ले बहुत आवश्यक है। हम सबको कचरा कम करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।’

फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘यह सही कम्युनिकेशन है आदरणीय प्रधानमंत्री सर! नरेंद्र मोदी, आपकी पहल सुनिश्चित करेगी कि हम अपने सार्वजनिक स्थानों के प्रति जवाबदेही रखें। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत। यही मंत्र है।’

ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक सच्चा नेता हमेशा मिशाल पेश करता है। आपको सलाम। यह सच में अविश्वसनीय है और हम में से प्रत्येक के लिए प्रेरणादायक है। हमें इस तरह से गर्व कराने के लिए धन्यवाद। हम सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भारत के लिए महत्व देना चाहिए! जय हिंद।’

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *