IPL की तर्ज पर काशी में होगा 'दंगल' का आयोजन, लगेगी पहलवानों की बोली

विकास पाठक, वाराणसी
अपने अखाड़ों और दंगलों के लिए मशहूर वाराणसी में पहली बार खास तरह की कुश्‍ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आईपीएल में क्रिकेट खिलाडि़यों की तरह यूपी के महिला और पुरुष पहलवानों की एक से लेकर पांच लाख तक की बोली लगेगी और वह अखाड़े में कुश्‍ती के दांव आजमाएंगे। खास यह भी कि मुकाबले के दौरान बॉलिवुड और स्पोर्ट्स जगत की तमाम हस्तियां भी वाराणसी पहुंचेंगी।

भारतीय कुश्‍ती संघ ने एक टीवी चैनल के सहयोग से वाराणसी में ‘दंगल’ के आयोजन की तैयारी की है। इसकी शुरुआत 8 नवम्‍बर से होगी। दंगल के लिए स्‍थान की खोज की जा रही है। वाराणसी में होने वाली इस खास प्रतियोगिता का टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

लगेगी 58 पहलवानों की बोली
भारतीय कुश्‍ती संघ के संयुक्‍त सचिव संजय सिंह बबलू ने बताया कि ‘दंगल’ के लिए 9 वजन वर्ग में 58 पुरुष एवं महिला पहलवानों की बोली लगेगी। इससे युवाओं का रुझान दुनिया के सबसे प्राचीन खेलों में शामिल कुश्‍मी की ओर बढ़ेगा। सजीव प्रसारण होने से देश-दुनिया के लोगों को पता चलेगा कि यूपी के पहलवान कितने प्रतिभाशाली हैं।

दिव्यांग खिलाड़ी भी दिखाएंगे प्रतिभा
कुश्ती के अलावा नवंबर के तीसरे सप्‍ताह में वाराणसी में प्रदेश भर के दिव्यांग खिलाडि़यों की प्रतियोगिता भी होने वाली है। स्‍पोर्ट्स काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बैनर तले सम्‍पूर्णानंद स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में 500 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्‍सा लेंगे। इसके अलावा दिसंबर महीने में वाराणसी में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता में देश के कई राज्‍यों के साथ खाड़ी देशों के सात देशों की टीमें भी हिस्‍सा लेंगी।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *