चंदौली: जीप और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 9 घायल

चंदौली
के चंदौली जिले के पहाड़ी क्षेत्र नौगढ़ में सवारियों से भरी जीप ट्रक से टकरा गई। इस घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए। में जीप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में यात्रा कर रहे 9 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रियों को आनन-फानन में प्रशासनिक अमले ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालांकि, गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया गया है।

सीओ के मुताबिक, रविवार की दोपहर सवारी भरकर एक जीप नौगढ़ से चकिया आ रही थी। जैसे ही जीप जलेबिया मोड़ के पास पहुंची, पहाड़ी पर बने अंधे मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर में जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक अनिल कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो गई।

इस सड़क दुर्घटना में सोनभद्र निवासी रोहित (27), रामविलास (65 ), चंदौली निवासी मुन्नी देवी (70), बुधनी (61), सुगंधा (8), दुर्गेश (6), रामजतन (40), नाथू चौहान (26), लाल साहब (29), गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बुधनी को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया गया।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *