ऐक्टर फरहान अख्तर हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आने वाली फिल्म ‘तूफान’ की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान वह घायल हो गए और उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया।
फरहान ने शनिवार को अपनी एक्स-रे रिपोर्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर इसकी जानकारी दी। तस्वीर के कैप्शन में फरहान ने ‘यह मेरी पहली बॉक्सिंग इंजरी है, मेरे हेमेट (कलाई के पास का हिस्सा) में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है।’
बता दें कि फरहान 6 साल बाद मेहरा के साथ काम कर रहे हैं। पिछली बार दोनों ने दिग्गज अथलीट मिल्खा सिंह की बायॉपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में साथ काम किया था। वही फिल्म‘तूफान’में फरहान एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज हुई, जिसमें फरहान के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं। इस फिल्म में भी फरहान की ऐक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।
Source: Bollywood