रमन सिंह पूर्वाग्रह को छोड़ कर देखे भूपेश सरकार में राम राज दिखेगा -कांग्रेस

रायपुर :प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह आत्म अवलोकन कर के देखे उन्हें समझ आ जायेगा भूपेश बघेल के राज्य में उन्हें राम राज की झलक दिखेगी ।रमन सिंह अपने अंदर के भय को निकाल दे तो उन्हें खुद अपनी सुरक्षा भी बेवजह लगने लगेगी।
रमन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को चैलेंज किया है कि यदि उनके राज्य में रामराज्य है तो वो सुरक्षा व्यवस्था हटाकर दिखावे रमन सिंह इस बात को भूल गए कि उनके कार्यकाल में महाधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा ने अपने सुरक्षा के लिए राज्य से पर्याप्त सुरक्षा बल माँगा था आदरणीय जुगलकिशोर गिल्डा के साथ 3 महिला सुरक्षाकर्मी अलग से चलती थी तथा उनके साथ वालों में पायलटों की सुविधा भी उन्होंने अपनेअपने सुरक्षा के मद्देनज़र माँग किया था और भूपेश बघेल जी की सरकार में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने 1 जून 219 को पदभार ग्रहण करते ही पहला आदेश जारी किया कि उनको फ़ॉलो पायलटों इत्यादि की सुविधा नहीं चाहिए उन्होंने अपना बंगला नौकर चाकर भी लौटा दिया थाऔर उन्होंने आज पर्यंत दुबारा इन सुविधाओं को नहीं माँगा है इसका मतलब यह है कि एक आम नागरिक को रामराज्य प्रतीत हो रहा है तभी वह पिछले 4 महीनों से बिना किसी सुरक्षा की जीप आ रहा है रमन सिंह को शर्म आनी चाहिए कि उनके राज्य में संवैधानिक पद पर बैठे महाधिवक्ता तक को असुरक्षित महसूस हो रहा था और भूपेश बघेल भी उसी पद पर बैठे दूसरे महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को यह पूर्ण विश्वास हैअर्थात इस प्रदेश में राम राज स्थापित है और रमन सिंह को अपने दमन काल को याद करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *