केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने दिया पुरस्कार
रायपुर, 13 अक्टूबर 2019/ छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया हे ।आज नई दिल्ली के प्रगति मेदान में आयोजित इंडिया इंटर्नैशनल कॉपरेटिव ट्रेड मेले में छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट सहकारी राज्य के पुरस्कार से नवाज़ा गया हे। इस पुरस्कार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ हैंडलूम एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन को प्रदान किया ।
11 से 13 तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ हैंडलूम ओर हैंडीक्रैफ़्ट डेवलपमेंट विभाग ,ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे । इस सहकारी मेले में विदेशों से भी ख़रीददार काफ़ी संख्या में आए थे ।मेले में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था । मेले में आए आगंतुको ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगो से बने कोसे की साड़ी को हाँथों- हाथ लिया।इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियां ने हिस्सा लिया ।