अनिल सिंह भदौरिया
जगदलपुर। सत्र 2020-21 में बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के पोर्टल http://www.bvvjdpexam.in के माध्यम से दिनांक 01 अगस्त 2020 से प्रारंभ है. प्रवेश हेतु प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि दिनांक 20-08-2020 की रात्रि 23:59 PM तक है. इसी प्रकार, प्रवेश हेतु प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने वाले आवेदक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल में किये गए आवेदन में ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने की संशोधित तिथि 20-08-2020 समय 23:59 PM तक है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन हेतु एक बार निर्धारित शुल्क रु. 25/- का ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के बाद एक से अधिक महाविद्यालयों और के लिए आवेदन की सुविधा दी गई है.
प्रवेश हेतु प्रथम चरण में दिनांक 20-08-2020 की रात्रि 23:59 PM तक ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने वाले आवेदक छात्र-छात्राओं की वर्गवार सूची प्रत्येक महाविद्यालय दिनांक 21-08-2020 को दोपहर 12.00 बजे के बाद पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्धारित विषय समूह में उपलब्ध सीट संख्या के अनुसार अंतिम मेरिट/चयन सूची जारी करेंगे. महाविद्यालय द्वारा मेरिट/चयन सूची जारी करने के बाद प्राचार्य द्वारा निर्धारित तिथि तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेना अनिवार्य होगा. महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जारी मेरिट/चयन सूची में आने वाले आवेदकों को महाविदयालय की प्रवेश समिति के समक्ष ऑनलाइन प्रवेश आवेदन का प्रिंट कर एवं घोषणा पत्र में आवेदक हस्ताक्षर कर और माता/पिता/अभिभावक से यथास्थान हस्ताक्षर कराकर समस्त आवश्यक दतावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ महाविद्यालय में प्रवेश एह्तु निर्धारित तिथि को उपस्थित होंगे. महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा ऑनलाइन प्रवेश आवेदन और संलग्न दस्तावेजों की जाँच/मूल दस्तावेजों से मिलान कर सत्यापन करने के बाद ही प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश देंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रवेश हेतु आवेदक छात्र-छात्राओं को स्वयं का या परिजन का मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है. क्योंकि आवेदक को पंजीयन हेतु और त्रुटि सुधार हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर ओटीपी, यूजर आईडी या पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा. इसी प्रकार, आवेदक छात्र-छात्राओं को स्वयं का एक ईमेल आईडी दर्ज करना होगाI प्रवेश हेतु प्रथम चरण में आवेदक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल में किस तरह से ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करना है, किस तरह से पंजीयन एवं आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है, किस तरह से महाविद्यालयों का और चयनित पाठ्यक्रम में उपलब्ध विषयों/विषय समूहों का चयन करना है, किस तरह से त्रुटि सुधार करना है, की विस्तृत स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया आवश्यक निर्देशों के साथ पोर्टल में उपलब्ध है.
सत्र 2020-21 में प्रवेश से संबंधित अधिसूचना, आदेश, निर्देश, छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भी उपलब्ध है, जिसका अवलोकन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा सकता है. प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने से पूर्व छात्र-छात्राएं शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में उपलब्ध विषय एवं विषय समूह, सीट संख्या, वर्गवार प्राप्त आवेदन एवं प्रवेशित छात्र संख्या की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है I