लौह नगरी किरंदुल में कोरोना कॉल के बाद जन जीवन हुआ सामान्य, बस टैक्सी शुरू करने की उठी माँग

अनिल सिंह भदौरिया

किरंदुल,कोरोनाकाल में संक्रमण की रोकथाम के लिए मार्च में हुए लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए लौह नगरी किरंदुल में सभी ने अपने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण बंद कर लाँक डाउन का पालन किया ।
कोरोना कॉल को देखते हुए परिवहन भी बंद कर दिया गया था हालांकि कुछ दिनों के लिए परिवहन चालू कर दी गई थी पर फिर दोबारा जब छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन किया गया तो परिवहन पूर्ण बंद कर दी गई ।
जिसके कारण मध्यम वर्गीय परिवारो को आवागमन में कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
दंतेवाड़ा जिला के विभिन्न विभागों में काम करने बड़ी संख्या में कर्मचारी किरंदुल, बचेली से जाते है ।
जिन्हें रोजाना ऑफिस पहुचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है ।उन्हें दंतेवाड़ा पहुचने में किसी से लिफ्ट लेना ही एकमात्र विकल्प होता है बरसात में और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पहुचने के लिए अन्य कोई विकल्प टेक्सी टेम्पो न होने की वजह से लिफ्ट लेने और पहुचने में देरी से अधिकारियों की डांट अलग ही मिलती है।
किरंदुल और बचेली कर्मियों ने पार्षद गुड्डू सिद्दीकी से सिटी बस चालू करवाने की मांग की है ।
पार्षद गुड्डू सिद्दीकी ने लोगो की परेशानियों को देखते हुए मीडिया के माध्यम से कलेक्टर से मांग की है कि सिटी बस या अन्य कोई विकल्प पर कर जल्द समस्या का समाधान निकाल कर कर्मियों को राहत पहुचाये।
गुड्डू सिद्दीकी ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम करते हुए सिटी बस चलाने की मांग करते कहा कि वैसे भी जिले में टेक्सी ,ऑटो की सुविधा न होने से लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए दूसरों से लिफ्ट लेने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही है ।
किरंदुल, बचेली ,भांसी के लोगो को सिटी बस संचालन से काफी राहत मिलेगी ।
कलेक्टर से मांग करते कहा की जिले में यात्रियों के आवागमन के लिए सिटी बस की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *