बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया

बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपने प्रशंसकों को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताने के लिए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया

छठे महीने में महामारी के साथ गतिविधियों और जीवन को आगे बढ़ाते हुए लोगों ने खुद को एंटरटेन करने के लिए नए-नए तरीकों की तलाश शुरू कर दी है और बॉलीवुड सितारे उनके लिए अवसर बना रहे हैं। सेलिब्रिटीज अपने फेन्स के साथ अपने घर पर रहकर ही फिटनेस रूटीन, शूट की थ्रो बेक इमेज से लेकर सबकुछ शेयर करते हुए उनके साथ इंगेज हैं। सोशल मिडिया सेलेब्रिटीज़ और उनके फेन्स को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है और इस बात को ध्यान में रखते हुए स्टार्स अपने पेज पर अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी यादे शेयर कर रहे है. आलिया भट्ट, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, डेज़ी शाह और अन्य कई बड़ी हस्तियों ने अपने YouTube चैनल लॉन्च किए हैं और इनके अतिरिक्त इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम अभिनेता गुरमीत चौधरी का हैं। बहुआयामी और सुपर टेलेंटेड गुरमीत चौधरी के पास काफी बड़ी संख्या में फेन्स फॉलोविंग है, और अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन के सभी पहलुओं को शेयर करने के लिए अपने YouTube चैनल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गुरमीत चौधरी ने हिट टीवी सीरीज़ रामायण में श्री राम का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की और एक लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने कई फिल्मों, टीवी शो के साथ-साथ रियलिटी टीवी शो में भाग लेते हुए एक बड़ा फैन बेस तैयार किया है जो उन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा और टेलेंट के लिए प्यार करता है, और वे अभिनेता की दुनिया के बारे में जानने के लिए बेक़रार हैं। और अब, प्रशंसकों को अभिनेता के जीवन में और अधिक साथ ही क्लोज होने का मौका दिया जा रहा है। एक प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट और पूर्ण रूप से एक फिटनेस फ्रिक होने के नाते, उनके द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो में निश्चित रूप से स्वस्थ और फिट रहने की जानकारी शामिल होगी। वह अपने जीवन के अन्य पहलुओं को भी अपने चैनल पर शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें खाना पकाने और व्यंजनों, फिल्म निर्माण, और उनके जीवन का हर दिन किस तरह से बीतता है आदि शामिल है, यह सभी आपको उनके ह्यूमर के साथ देखने को मिलेगा जिसके लिए वह जानें जाते है। इसके अलावा, वह प्रत्येक वीडियो के अंत में एक प्रो टिप भी शेयर करेंगे जिसे “गुरु ज्ञान
कहा जाता है। फिटनेस के प्रति जागरूक होने के नाते, गुरमीत ने अपने चैनल के लिए पहली वीडियो किटो केक की रेसिपी को चुना, जहाँ उन्होंने पहली बार खाना बनाने में अपने हाथ आजमाए। वीडियो इनफार्मेशन और एंटरटेनमेंट का बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी है जो असली गुरमीत चौधरी को उनके सभी प्रशंसकों के सामने प्रस्तुत करता है।

इसके बारे में बात करते हुए गुरमीत कहते हैं, “मैं वास्तव में अपना एक अलग पहलू सभी को दिखाने के लिए उत्साहित हूं जिसे मेरे प्रशंसकों को पहले देखने का मौका नहीं मिला। YouTube चैनल लॉन्च करने का मेरा अहम् मकसद मेरे प्रशंसकों तक मेरे लंबे वीडियो पहुँचाना है। जो अन्य प्लेटफार्मों पर उपलब्ध नहीं है। मैं वास्तव में अपने फेन्स के साथ जुड़ना चाहता हूं और उनको एंटरटेन करना चाहता हूं, इसके साथ ही उन्हें एक ही समय में इनफार्मेशन भी देना चाहता हूं। यह एक विचित्र बात है कि मैं अपने जीवन के सभी पहलुओं के साथ किस तरह से पेश आता हूं। चाहे वह खाना बनाना, फिटनेस, फिल्म बनाना, और बाकी सब अन्य काम हो। मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक मुझे बेहतर तरीके से जान पाए। ” गुरमीत के मौजूदा प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो गुरमीत झी स्टूडियो की अर्बन हॉरर फिल्म “द वाइफ” में दिखाई देंगे, जिसकी उन्होंने हाल ही में जयपुर में शूटिंग शुरू की थी।हम उन्हें सिर्फ फिल्म में ही नहीं, बल्कि उसके YouTube चैनल पर भी देख सकते हैं, जो उनके सभी प्रशंसकों के साथ हिट होना निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *