पिछले 15 वर्षों से ग्रामपंचायत कोड़ेनार की पटेल पारा बस्ती एक अच्छी और सुगम सड़क की अपेक्षा में बैठी हुई है – ग्रामवासी
किरंदुल से ब्यूरो चीफ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल । ग्राम पंचायत कोड़ेनार पटेल पारा बस्ती पिछले 15 वर्षों से एक अच्छी सड़क की अभाव में जूझ रहा है ! ग्राम वासियों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए बताया कि पिछले 15 वर्षों से सिर्फ में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सड़क बनाने की हमे आश्वासन ही दिया जाता है लेकिन वो कभी साकार हो नहीं पाता जब भी आते हैं सड़क बन जाएगा कहते हैं लेकिन आज तक नहीं बन पाया है ।
आज पिछले 2 सप्ताह से हो रही तेज हवा और भारी बारिश की वजह से कोड़ेनार पंचायत की पटेल पारा जो कि रेलवे ब्रिज की उत्तर दिशा में बसी हुई है और वहां बसे ग्रामीण रेलवे की ब्रीज़ से होकर आवागमन करते हैं लेकिन रेलवे ब्रिज के दोनों ओर पिछले 15 वर्षों से एक अच्छी शुगम सड़क आज तक नही बन पाई है ।
आज सड़क की जो बुरा हाल कोड़ेनार पटेल पारा बस्ती में बनी हुई है जिसकी वजह से ग्रामीणों की आवागमन के साधन को काफी बाधित कर रही हैं ! जिसके चलते छोटे बच्चे बुजुर्गों और एम्बुलेंस की आवाजाही हेतु इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस विषय मे ग्रामवासियों ने बताया की पिछले 15 वर्षों से बारिश के मौसम में सड़क को लेकर परेशानियां तो बहुत हो रही है जब भी हम इस बुरी हाल वाली सड़क के संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों से बात करते हैं तब उनके द्वारा एक ही बात कहा जाता है काम हो जाएगा जो पिछले 15 वर्षों से हम सुनते आ रहे हैं ! आखिर क्यों अब तक हमारे इस पंचायत में एक अच्छी सड़क को लेकर काम नहीं हुआ है सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य तेजी से हो रहा है लेकिन हमारे इस ग्राम पंचायत की पटेल पारा में ही सड़क की अभाव देखने को मिल रही है पिछले 15 वर्षों से हमे हर साल बारिश के मौसम में इसी तरह की हालातो से गुजरना पड़ रहा हैं ! लेकिन हमें एक अच्छी और सुगम सड़क बनाने व परेशानियों को दूर करने कोई हमारी बातो को नहीं सुन रहा ।
इनका कहना है
वही इस विषय में ग्राम पंचायत कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी का कहना है कि हमने इस विषय में रेलवे विभाग से बात कर दिया है और शासन को भी प्रस्ताव भेज दिया है जैसे ही बारिश छुटती है सड़क बनवाने का कार्य प्रारंभ करवा दी जायेगी ।