यूपी के सीतापुर जिले के सदरपुर इलाके में ग्राम बकहुंआ बाजार के एक घर में पटाखा बनाते समय तेज विस्फोट होने से घर की छत और दीवार का कुछ हिस्सा उड़ गया। घटना में परिवार की तीन महिलाएं हो गईं, जिन्हें 108 ऐम्बुलेंस और पुलिस द्वारा अपने वाहनों से महमूदाबाद सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे की खेप बरामद की। सूचना मिलते ही सीओ महमूदाबाद ने मौके पर पहुंच पड़ताल करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थानाक्षेत्र के बकहुंआ बाजार निवासी मोहम्मद उमर के घर दोपहर करीब चार बजे तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में घर की छत का कुछ हिस्सा उड़ गया तथा दीवार भी ढह गई। घटना में साया बानो (45) पत्नी मोहम्मद उमर पुत्री अफसाना खातून (20) तथा बेटी रियाना खातून (18) गंभीर रूप से जलकर जख्मी हो गई।
सूचना पाकर सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन सीएससी महमूदाबाद में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। बकहुंआ बाजार निवासियों का कहना है कि विस्फोट पटाखा बनाते समय हुआ। हालांकि घायल सिलिंडर फटने की बात कर रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि फुलझड़ी और पटाखा बनाते समय विस्फोट होने से हादसा हुआ है। बिना लाइसेंस के यहां पटाखा और फुलझड़ी बनाई जा रही थी। मौके से पुलिस करीब बड़ी मात्रा में पटाखा और बनाने की सामग्री बरामद की है। क्षेत्र में पटाखा बनाने का एक भी लाइसेंस जारी नहीं है। सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Source: UttarPradesh