अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल । किरंदुल की आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी के द्वारा नगर के स्थानीय पत्रकारों को जो वर्तमान में जिस प्रकार से इस महामारी के दौर में पत्रकार बंधु डोर टू डोर अखबार को पहुंचाना और लोगों तक पल-पल की खबरों को पहुंचाया जा रहा है जो इस वक्त काफी रिस्क भरा हुआ है, जब से कोविड-19 का प्रकोप पूरे देश भर में अपनी दहशत फैलाई रखी है वही पत्रकार बंधु अपनी जान को बिना परवाह किए ही लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं ! इन सारी चीजो को विशेष रूप से ख्याल करते हुए किरंदुल की AMNS कंपनी के द्वारा पत्रकार बंधु जो आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं ! उन्हें सम्मान स्वरूप मास्क सैनिटाइजर इत्यादि सुरक्षा किट वितरण की गई ।
इस दौरान कंपनी के महाप्रबंधक Y V राघवेलु, उप-महाप्रबंधक D.सतीश, SV रामचंद्रन, K गोविंद राजू , P श्रीनू, प्रभाकार राव पत्रकार बंधुओं में अब्दुल हमीद सिद्दीकी, रामकृष्ण बैरागी, राजेंद्र सक्सेना, रवि दुर्गा, SH अजहर, अनिल भदौरिया, गौतम धर, दीपक नायर आदि मौजूद रहे ।