इंटरनैशनल सिलेब्रिटीज के साथ शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें वायरल

बॉलिवुड के सुपरस्‍टार लंबे वक्‍त से बड़ी स्‍क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। आखिरी बार वह डायरेक्‍टर आनंद एल राय की ‘जीरो’ में दिखे थे। फिल्‍म में वह अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे।

ऐक्‍टर ने इस बात के संकेत तो दिए हैं कि वह ब्रेक से लौटेंगे और जल्‍द ही अपनी अगली फिल्‍म अनाउंस करेंगे। फैंस उनके अगले प्रॉजेक्‍ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच शाहरुख सउदी अरब की फिल्‍म इंडस्‍ट्री द्वारा कराए गए एक इवेंट में शामिल होने रियाद पहुंचे। दो दिनों के इस फेस्टिवल में जॉय फोरम ने इंटरनैशनल सिलेब्रिटीज और फिल्‍ममेकर्स को होस्‍ट किया।

शाहरुख का यहां ग्रैंड वेलकम हुआ जिसकी तस्‍वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है जिसमें वह ‘एक्‍वामैन’ फेम जैसन मोमोआ, और बेल्‍जियन ऐक्‍टर Jean-Claude Van Damme के साथ नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा ऐक्‍टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक सेल्‍फी शेयर की जिसमें वह जैकी चैन और ऐक्‍टर व रिटायर्ड मार्शल आर्टिस्‍ट ean-Claude Van Damme के साथ दिख रहे हैं। उन्‍होंने लिखा, ‘जॉयफोरम19 में खान, डैम, चैन। सारी खुशियां मेरी क्‍योंकि मुझे मेरे हीरोज से मिलने का मौका मिला।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्‍द ही अपना अगला प्रॉजेक्‍ट अनाउंस कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर #WeWantAnnoucementSRK भी ट्रेंड हुआ था जहां उनके फैंस ने ऐक्‍टर से जल्‍द फिल्‍म के अनाउंसमेंट की बात कही थी।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *