किरंदुल से ब्यूरो चीफ़ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल-पूरे विश्व में कोरोना वायरस की वजह से दहशत का माहौल है लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आने की वजह से अपनी जिंदगी गवा चुके हैं इस वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी और आवश्यक सावधानियों का पूरी इमानदारी से पालन करने वाली अपील महीनों से मोबाइल फोन पर पूरा देश सुन रहा है लेकिन लगता है किरंदुल नगरपालिका के अध्यक्ष इस रिंगटोन को भी नहीं सुन पाए शायद यही वजह रही हो की गत दिवस नगर पालिका किरंदुल के द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई कोरोना महामारी के दौरान बड़े-बड़े त्यौहार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस भी बहुत ही सादगी से मनाए गए लेकिन किरंदुल नगर पालिका के द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया गया जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की भीड़ सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तस्वीर खिंचवाने में मशगूल रहे यह तस्वीर जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सामूहिक तस्वीर खिंचवा रहे हैं वह इस बात का जीता जागता सबूत है की सारे नियम कानून सिर्फ और सिर्फ देश की भोली भाली जनता के लिए है जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारी इन नियमों से परे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन में अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए संख्या निर्धारित की गई है वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए संख्या निर्धारित की गई है कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव बढ़ने ना पाए इसलिए इस बार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भी सार्वजनिक रूप से स्थापित करने में सरकार ने पाबंदी लगाई थी जनता ने तो सारे नियम माने लेकिन जिस प्रकार से किरंदुल नगरपालिका के अध्यक्ष और शासकीय कर्मचारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे उस पर कार्यवाही करने की जहमत कौन उठाएगा जिला कलेक्टर को मामले को संज्ञान लेते हुए ठोस कार्यवाही करने की पहल करनी चाहिए लॉकडाउन के दौरान घर से आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर भी पुलिस की लाठी खाने वाली जनता प्रशासन से यह सवाल करती है की क्या जनप्रतिनिधियों को नियमों की धज्जियां उड़ाना शोभा देता है क्या जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारी कोरोना वायरस संबंधित आवश्यक सावधानियों का पालन करने के लिए बाध्य नहीं है
घोषणा वीर बनते जा रहे नगर पालिका अध्यक्ष-किरंदुल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाली जनता ने नगर विकास के लिए जिन्हें अपना अमूल्य मत देकर नगर पालिका अध्यक्ष बनाया था वह नगर पालिका अध्यक्ष धीरे धीरे घोषणा वीर बनते जा रहे हैं इसके पहले भी कई निर्माण कार्यों के भूमि पूजन हो चुके हैं लेकिन भूमि पूजन के बाद काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य या तो शुरू नहीं हुए हैं या फिर अधूरे पड़े हैं अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को पूरे करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है बल्कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाली मानसिकता का परिचय देते हुए नए निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है किरंदुल क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रही है आगामी चुनाव में जनता हिसाब किताब बराबर करने की बात कहते हुए अभी से चुनाव का इंतजार कर रही है
लगता है कोरोना जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय कर्मचारियों को नहीं होगा-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव में आने से बचने के लिए सरकार के द्वारा आवश्यक सावधानियां शुरुआत से ही देश के नागरिकों को लगातार बताई जा रही है आवश्यक सावधानियों में घर से बाहर निकलने के दौरान फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और इकट्ठा करना पूरी तरह से प्रतिबंधित था लेकिन भूमि पूजन कार्यक्रम में जिस प्रकार से किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष एवं शासकीय अधिकारियों ने जिस प्रकार से सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई वह चिंता का विषय है जिस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है यदि ऐसे समय में भी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं वह चिंता का विषय है किरंदुल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाली जनता वर्तमान समय में चर्चा करती है की किरंदुल क्षेत्र में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल होता जा रहा है चापलूसो से घिरे रहने वाले नगर पालिका अध्यक्ष जनता के हित को दरकिनार करते हुए अपना हित साधने वाली नीति पर चलने लगे हैं भूमि पूजन कार्यक्रम में खिंचवाई गई यह ग्रुप फोटो यह बात साबित करती है की कोरोना वायरस की दहशत फोटो खिंचवाने की चाहत के सामने कुछ भी नहीं है जैसे ही जनप्रतिनिधि कैमरा देखते हैं उन्हें शासन किया सारे नियम कानून भूल जाते हैं जिस प्रकार से भूमि पूजन कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई उस पर क्या कार्यवाही होती है इसका इंतजार पूरे नगर की जनता कर रही है हालांकि जनता यह चर्चा भी खुलेआम करती है की नियम कानून तो सिर्फ आम आदमी के लिए होते हैं अब जिला कलेक्टर को क्षेत्र की जनता को ठोस एवं निष्पक्ष कार्यवाही करके जनता को विश्वास दिलाना होगा कि नियम कानून सभी पर बराबर लागू होते हैं नियम तोड़ने वाला चाहे आम आदमी हो या फिर जनप्रतिनिधि या फिर शासकीय अधिकारी कार्यवाही सभी पर होती है