किरंदुल से ब्यूरो चीफ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा,किरंदुल,मिली जानकारी के अनुसार, 2 ग्रामीण अशोक कुंजाम और बंदा कुंजाम, किरंदुल-तोकापारा के निवासी है, जो अशोक कुंजाम के शादी के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए डूडी टुन्नार, बीजापुर गए थे। वापसी के दौरान हीरोली और डोका पारा के बीच जंगल में नक्सलियों द्वारा गला घोट कर हत्या की गई।
शादी की बात कर वापसी कर रहे अशोक कुंजाम पिता आईतू कुंजाम एवं बंडारा पिता हिड़िया कुंजाम की हीरोली और डोका पारा के बीच जंगल में नक्सलियों द्वारा गला घोट कर हत्या की गई , परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है निर्दोष ग्रामीण की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है। शवों को पीएस किरंदुल लाया जा रहा है और माओवादियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उनके साथ गए परिवार के अन्य 5 सदस्यों को भी माओवादियों ने पीटा। किरंदुल पीएस के आस-पास के गाँव के ग्रामीण माओवादियों की इस कार्रवाई से बहुत नाराज हैं और मामले की रिपोर्ट करने पहुंचे है।
इनका कहना है
इस मामले की पुष्टि करते हुए ‘हमारे संवाददाता’ से दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है निर्दोष ग्रामीण की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश में है।
एसपी अभिषेक पल्लव