ATM पर भूले डेबिट कार्ड से महिला ने कर ली थी शॉपिंग, युवक ने फेसबुक के जरिए लगाया पता

नोएडा
सोशल साइट फेसबुक का इससे बेहतर इस्तेमाल शायद ही आपने किया होगा। एक युवक एटीएम बूथ में अपना डेबिट कार्ड भूल गया था। उसके बाद रुपये निकालने गई एक महिला के हाथ वह कार्ड लग गया। महिला आईटी कंपनी में एक लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी पर काम करती है। उसने कार्ड से 16 हजार रुपये की शॉपिंग कर ली। कार्ड से जहां पेमेंट किया था, पीड़ित युवक उस स्टोर में पहुंचा। वहां रजिस्टर में महिला का नाम और सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा दिखा। पुलिस में शिकायत दी, फिर फेसबुक पर उसको तलाशने लगा।

महिला का पता चला तो पुलिस ने सेक्टर 39 थाने बुलाया। वहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। सेक्टर 6 की एक कंपनी में काम करने वाले पार्थ सारथी के साथ यह घटना हुई। वे 15 सितंबर को बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बने एटीएम बूथ से रुपये निकालने गए थे। जल्दबाजी में कार्ड मशीन में ही छूट गया। कुछ देर बाद ही डीएलएफ और जीआईपी मॉल में करीब 16 हजार रुपये की शॉपिंग हो गई।

इसके बाद पार्थ ने कार्ड ब्लॉक कराया। शॉपिंग के बाद रजिस्टर में महिला ने अपना नाम सही लिखा, लेकिन मोबाइल नंबर गलत डाले थे। फेसबुक पर महिला को पार्थ ने ढूंढा तो उसके पति का मोबाइल नंबर मिल गया, जिससे वह उस तक पहुंच पाए। बॉटेनिकल गार्डन चौकी इंचार्ज देवेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला एक बड़ी आईटी कंपनी में मैनेजर है। सेक्टर 39 थाने के एसएसआई सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने गलती मान ली तो दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *