✍️ब्यूरो चीफ दंतेवाड़ा जिले से अनिल सिंह भदौरिया कि रिपोर्ट
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल की सीमा से लगी ग्राम पंचायत कोड़ेनार की पंचायत भवन के पास स्थित पुलिया आज अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हैं ।
आज यह पुलिया पिछले दो वर्षों से वर्तमान समय में और भी अधिक जर्जर और क्षतिग्रस्त होते जा रही है । इसके निर्माण के समय लगी रॉड (छड़),कांक्रीट की गई गिट्टियां-सीमेंट आज बुरी तरह से निकलते जा रही हैं तो वही इस पुल में बनी गड्ढों में बारिश की पानी जमाव होकर मिनी तालाबो का रूप धारण कर रही हैं इसके चलते लोगो को आवागमन करने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस पुलिया से होकर छोटे – बड़े वाहनों के साथ – साथ रोजाना सैकड़ो लोगो का आवागमन बना रहता हैं ।
पुलिया की इस दर्दनाक स्थिति देखते हुये यह प्रतीत होता है कि आगे चलकर यह पुलिया बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा हैं ।
लेकिन आज जनता से जुड़ी इस गंभीर समस्या के विषय में कोई सूद तक लेने नहीं आ रहा हैं ।
क्या कारण है आज पंचायत के जनप्रतिनिधि मौन हैं, क्यों आम जनता की जिदंगी से खिलवाड़ हो रही हैं । क्या कोई इस जर्जर हालात से जूझ रही पुलिया की सूद लेने को तैयार नहीं है ।
आखिर क्यों ?
इस विषय में ग्राम पंचायत कोड़ेनार की सरपंच मीना मंडावी का कहना है कि यह पुलिया रेल्वे की क्षेत्रान्तर्गत आती हैं और रही बात हम जब भी मेन्टेनेन्स कार्य करने जाते है तब रेल्वे विभाग के द्वारा हमारे क्षेत्र है कहकर आपत्ति जताई जाती हैं ।
वही इस विषय में रेल्वे विभाग का कहना हैं कि इस पुलिया से सम्बंधित कोई भी चर्चा आज तक उस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा नहीं किया गया हैं , रही बात पुलिया की मरम्मत करने हमारे द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई हैं । वह तो सार्वजनिक पुलिया है जिसमे लोगो का आवागमन बना रहता हैं हम क्यों आपत्ति जताएंगे ।
हमारी ओर से कोई आपत्ति नहीं हैं ।