महज 47 kmph पर काट दिया कार का ओवरस्पीड का चालान, एसपी ट्रैफिक की जांच में पता चली गड़बड़ी

नोएडा
शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बढ़ी है। लेकिन, इस बीच कुछ अजीबोगरीब चालान कटने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक केस है 47 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही कार का ओवरस्पीड चालान का। कार की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ 2000 रुपये का चालान भेजा गया था। शिकायत मिलने पर एसपी ट्रैफिक ने जांच कराई तो तकनीकी गड़बड़ी पता चली।

गड़बड़ी पकड़ने के बाद इस चालान को रद्द करने के लिए कहा गया है। दूसरे मामले में एक स्कूटी चालक का बगैर सीट बेल्ट के आरोप में चालान किया गया। सेक्टर-22 निवासी मोहित शर्मा हार्डवेयर इंजीनियर हैं। 16 अगस्त को एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर 31/25 चौराहे पर ओवरस्पीड में कार का चालान किया गया था।

चालान में बताया गया कि उस वक्त उनके कार की स्पीड 47 किमी प्रति घंटे की थी। इस मामले में उन्हें 2000 रुपये का चालान भेजा गया था। वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-44 निवासी शिवा यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनकी स्कूटी के चालान का मेसेज मिला। एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर-25 चौराहे के पास बिना सीट बेल्ट के चलने पर 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *