किरंदुल से ब्यूरो चीफ़ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल कोरोना महामारी के दौरान नगर पालिका परिषद किरंदुल मे हर वार्डो मे कार्य प्रगति पर चल रहा है मगर वार्ड क्रमांक 11 में पीने कि पानी की समस्या से निजात दिलाने में नगर पालिका अधिकारी व नगर के काग्रेसीअध्यक्ष महोदय श्री मृणाल राय नाकाम सबित होते नजर आ रहे हैं 02/10/2019 को सी पी आई की नगर अध्यक्ष महोदया श्री मती ए अनिल राजी जी से सवाद दाता के द्वारा वार्ड की परेशानी से अवगत कराई गई थी जिसे संज्ञान मे लेते हुए पीने की पानी की समस्या से निजात दिलाने की पुरी की पुरी कोशिश की गई और महोदया के द्वारा 4/10/2019 को बोर की खुदाई करवा दी गई वर्तमान काग्रेसी नगर अध्यक्ष श्री मृणाल राय ने उस खुदाई की गई बोर की ओर मुड कर भी नहीं देखाहै जिसका कारण सिर्फ वही जान सकते हैं और तो और खुदाई की गई बोर से पानी का रिशाव से पानी रोड में आ रहा है जिससे पैदल अवाह जाही मे काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता रहा है आगनबाडी भवन निर्माण होकर छ; वर्ष के लगभग होने को है मगर आज दिनांक तक नन्हे मुन्ने जो कल का भारत का भविष्य है उनके प्रति ध्यान न देना इस बिषय मुख्य नगर पालिका अधिकारी और सब इंजीनियर संतोष नेगी जी चर्चा करने पर सिर्फ आश्वास ही मिल रहा है वर्तमान काग्रेसी एल्डर मेन अपनी फोटो खिंचवाकर चले गए और समाचार पत्र के फ्रंट पेज पर अपनी फोटो देख अपनी मन की तसल्ली कर ली है भेदभाव या सौतेला व्यवहार का कारण सिर्फ नगर पालिका के अधिकारी व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद महोदया को ज्ञात होगा