कछुए की गति से चल रहा सड़क निर्माण कार्य
किरंदुल से आनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल की जनता आज गौरव पथ निर्माण केे सपने देख रही है लेकिन उनका यह सपना कब पूरा होगा यह मालूम नहीं नगर की मुख्य सड़क आज कछुये की गति से चल रही है ! पिछले साल भर से गौरव पथ निर्माण कार्य चल रहा है,लेकिन कुछ दिन निर्माण कार्य अच्छी से चलता है फिर उसके बाद काम की मंद होती गति परेशानियों का सबब भी बनने लगी है।रिंग रोड नम्बर 04 से बस स्टैंड परिसर यानी 2 किलोमीटर की सड़क बनाने में इतना वक़्त लग रहा ये बात आमजन के गले नही उतर रहा,वही बुद्धजीवी वर्ग का मानना है कि जब 2 किलोमीटर की सड़क बनने में इतना वक़्त लग रहा तो 10 किलोमीटर की सड़क तो शायद एक सदी गुजर जाने के बाद भी पूरी न हो खैर ये कौन जानता है कि यहाँ आखिर चल क्या रहा है इस धीमी रफ्तार के क्या कारण हो सकते है इसका जवाब तो जिम्मेदार ही बता पाएंगे
2 किलोमीटर की इस मुख्य सड़क में सैकड़ो गड्ढे निर्मित हो गए है जहाँ से आमलोगो को जान हथेली पर ले कर निकलना पड़ रहा, न जाने कौन से गड्ढे में बैलेंस बिगड़ जाए और जख्मी होना पड़े ऐसे सैकड़ो सवाल लेकर इस मार्ग से हर यात्री निकल रहा, हैं लेकिन निर्माण कार्य से पहले इन गड्ढों को भरण कार्य करना विभाग की उदासीनता देखने को मिल रही हैं । आखिर विभाग इस ओर उदासीनता क्यों दिखा रही है आम जनता है की परेशानियों से अब किसी को कोई सरोकार नही