अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल-किरंदुल थाने से करीब 15 किलोमीटर दूर गुमियापाल में नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक डीआरजी के जवान के माता-पिता की बुरी तरह सेे पिटाई कर दिए मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी जवान अजय तेलाम के परिवार को नक्सलियों ने बुरी तरह से पीटा और उन्होंने गांव ना आने की धमकी दी आपको बता दें अजय तेलाम वहीं है जिनके पिता को नक्सली कुछ दिन पहले उठा ले कर गए थे और फिर बाद में सकुशल उनकी वापसी की थी। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के द्वारा मुख्यधारा में लौटने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं प्रशासन के द्वारा जो नक्सली समर्पण यानी लोन वराटू अभियान के तहत जो नक्सली समर्पण हो रहे हैं जीविका चलाने के लिए उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जा रह है। आपको बता दें गुमिया गांव के 4 परिवार के करीब 18 सदस्य दहशत के कारण गांव छोड़कर किरंदुल थाने में है उन्हें धमकी दी गई है कि अगर तुम को आओगे तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा अब वह परिवार गांव लौटना नहीं चाहते नक्सली वही दहशत के कारण किरंदुल थाना में फरियादी पुुुलिस की शरण मे रह रहे है।
इनका कहना है
इस विषय में एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़ ने बताया डीआरजी जवान के परिवार को नक्सलियों ने बुरी तरह बांस बल्ली से पीटा और उन्हें धमकी दी कहा अगर गांव आओगे तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा अभी फिलहाल वह किरंदुल थाने में है और उनकी देखरेख की जा रही है हालांकि फरियादी गण पुलिस परिवार से ही है आम जनता भी होती तो पुलिस उसकी रक्षा करती है यह हमारी जिम्मेदारी है
एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़