अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल । ग्राम पंचायत कोड़ेनार शुक्ररु कैंप के निवासी आज भी खुले में शौच करने को मजबूर है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों बड़े जोरों शोरों पर खुले में शौच मुक्त अभियान चला रहे हैं और जिसमें केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी बीपीएल परिवारों को निशुल्क शौचालय बनाने फण्ड दिया जा रहा है ।
लेकिन आज शुक्ररु कैंप बस्ती में किसी के घरों में शौचालय नहीं बनाई गई है ग्राम पंचायत के द्वारा सामूहिक शौचालय तो बनाई गई है लेकिन उसमें पानी की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते आज भी 78 परिवार जो इस बस्ती में निवास कर रहे हैं ये सभी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है ।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि आज हमारे इस बस्ती में 78 परिवार निवास कर रहे हैं लेकिन शासन द्वारा हमारे लिए शौचालय बनाने फण्ड आया किंतु ग्राम पंचायत के द्वारा सामूहिक शौचालय बनाया तो गया है लेकिन उसमें भी पानी की कोई सुविधा नहीं है और आज हम खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासन काल में गैस सेलेंडर एवं मोबाइल भी बाटा गया था
मगर कोडेनार सरपंच के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कागजी कार्यवाही मे समस्त उपभोक्ता का बाट दिया गया है मगर किसी व्यक्ति (इंसान) के हाथ में नहीं मिला है जो की एक जांच का बिषय है देखो कब तक होती है जांच काग्रेस के शासन काल में जांच किरंदुल काग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा यह भी कहा जाता है कि कोडेनार सरपंच व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महोदय के दाहिने जेब मे काग्रेसी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल बाए जेब मे आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा राम जी का निवास हर हमेशा रहता है
आखिर क्यों ग्राम पंचायत कोड़ेनार के प्रतिनिधियों द्वारा शुकरु कैम्प के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार की जा रही है ।