यूपी के कैबिनेट मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं।
हादसा रविवार की देर रात भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। मंत्री वाराणसी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत कर प्रयागराज लौट रहे थे।
गड्ढे में जा गिरी गाड़ी
मंत्री की गाड़ी के आगे चल रही जबकि काफिले की अन्य गाड़ियां पीछे थीं। तभी एक मोड़ पर काफिले की एक गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मंत्री नन्द गोपाल नंदी की गाड़ी थोड़ी दूरी पर थी।
घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में भदोही पुलिस की गाड़ी में सवार ड्राइवर जंग बहादुर यादव और सिपाही पखुंड़ी कुमार घायल हुए हैं। हादसे के बाद मंत्री ने अपने साथ की एक गाड़ी में घायलों को ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंत्री ने भदोही जिले के उच्चाधिकारियों से बात कर घायलों को समुचित इलाज कराने की बात कही। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।
Source: UttarPradesh