अज़ादी के बाद से आजतक शुद्ध पानी भी नही हुआ नसीब किरंदुल के

किरंदुल से अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट

किरंदुल । आज़ादी की 74 वे साल बाद भी लौह नगरी किरंदुल की वार्ड क्रमांक 18 के रहवासी आज भी शुद्ध पीने की पानी के लिये जूझ रहे हैं ! यहाँ हम विकास की बात करते हैं लेकिन नगर पालिका कार्यालय के पीछे बसी बस्ती के लोग आज भी अपनी दैनिक जीवन मे शुद्ध पानी पीने के लिये तरस रहे हैं !

आजादी के बाद आज भी इस वार्ड के लोग झील की पानी पीने को मजबूर है किरंदुल मे नगर पालिका स्थापित होकर लगभग 22 वर्ष होने जा रहा है मगर लोग आजभी 18 वी सदी कि जिंदगी जी रहे है अब देखना है वर्तमान नगर अध्यक्ष पीने की पानी कि किल्लत से कब तक निजात दिलाते है और तो और किसी भी पटवारी पारा निवासरत के घरो मे शौचालय तक निर्माण नहीं करवाया गया वार्ड वासीयो का कहना है की हमे शौच के लिए जंगल का सहारा लेना पडता है आखिर नगर प्रशासन इस ओर क्यों ध्यान नही दे रहा है नगरी प्रशासन कुम्भ कर्णी निद्रा मे लीन है देखो कब आंख खुलती है

वही इस विषय मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एचआर गोंदे का कहना हैं कि पानी की इस समस्या को आपके माध्यम से हमारी संज्ञान में लाया है हम हमारी टीम के साथ उस मोहल्ले में बसे लोगो से मिलकर चर्चा विमर्श कर जल्द से जल्द वहाँ शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *