कोडेनार पंचायत के लोग आज. भी 19 वी सदी की जिंदगी जी रहे हैं
अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल कोडेनार पंचायत में 20 वर्षों एक ही सरपंच की घोर लापरवाही बया कर रही है कोडेनार पंचायत के निवासी त्रस्त (परेशान) हो चुके सरपंच व कलेक्टर के समक्ष आवेदन दे दे देकर निराश होकर हर एक समस्या से परेशान होकर19वी सदी की जिंदगी जी रहे हैं शासन व प्रशासन के द्वारा हर एक तरह की सुविधा मुहैया तो हर पंचायत मे मिल रही है मगर कोडेनार पंचायत मे किसी तरह कि सुविधा नहीं मिल रही है कारण अज्ञात है सरपंच महोदया श्री मति मीना मण्डावी के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है आज सबके घरों में शौचालय गैस सिलेंडर रोड नाली पानी बिजली स्टेट लाइट सब. सुविधा शासन से मील रही है मगर कोडेनार सरपंच के द्वारा शासन के मिल रही सुविधाओ से वंचित किया जा रहा है कोडेनार पंचायत मे मुह देख काम किया जा रहा है पति देव सुनिल जैन जो कि नगर पालिका परिषद किरंदुल मे सेवा दे रहे हैं बाद भी किसी किरंदुल निवासी को अगर मिलना है तो दो दिन पहले से अवगत कराना पडता है कारण सरपंच महोदया के काम की देख रेख भी सरपंच पति के हाथों होना है जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस कि शासन आने पर उन्हें जिला प्रशासन का डर दिल से निकल गया है अगर किसी सवाद दाता के द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी लेनी चाहि तो उनके द्वारा एक ही शब्द का उच्चारण होता है तुम्हारे नाम से तो एफ आई आर होनी चाहिए अपनी गलती छुपाने के लिए इस तरह कि धमकी देने से नगर सवाददाता डर जाएंगे और इस बिषय में कोई जानकारी नहीं ले सके
इनका कहना है
एस डी एम प्रकाश भारद्वाज का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर हम अवश्यक कार्यवाही करेंगे, जब तक कोई शिकायत नही आती तो क्या कार्यवाही करें।