अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल । जिला प्रशासन के द्वारा 10 दिनों तक का लौह नगरी किरंदुल बचेली में बढ़ते कोरोना कि प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इस दौरान नगरपालिका कैंपस में अतिथि गृह निर्माण कार्य बड़े जोरों शोरों से चल रहा है क्या इन मजदूरों को कोरोना का कोई डर नहीं क्या इन्हें कोरोना इनके पास आने से डरेगा आखिर विभाग इस ओर अपनी लापरवाही क्यों दर्शा रहे हैं क्या विभाग इस काम को 10 दिन के लिए नहीं बंद कर सकती क्या यह काम इस महामारी के दौरान इतना महत्वपूर्ण हो गया है आखिर
इस कार्य को करने की इतनी जल्दबाजी अधिकारी क्यू दिखा रहे कही कोई और मामला तो नही यह जाँच का विसय हो सकता है,
सूत्रों की माने तो इस निर्माण कार्य में कमीशन का लंबा खेल खेला गया है, और लीपापोती करने के लिए सब काम तेजी से कराए जा रहे है यदि कमीशन के इस खेल में किसी मजदूर को यह बीमारी होती है तो निश्चय ही वह और मजदूरों को संक्रमित करेगा इन गरीब मजदूरों के जीवन की कोई कीमत नही? क्या यही संदेश अधिकारी देना चाह रहे।
इनका कहना है
इस विषय में तहसीलदार पुष्पराज पात्र का कहना है कि जांच कर संबंधित पर उचित कार्यवाही की जाएगी.