अंबेडकरनगर: एक क्विंटल अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर स्थित राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के अहिरौली रानीमऊ के पास एक फार्म हाउस से पुलिस ने छापेमारी कर एक क्विंटल गांजे के साथ दो तस्करों को किया है। जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत 15 लाख बताई जा रही है।

सोमवार को एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के अहिरौली रानीमऊ के पास एक फॉर्म हाउस में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फॉर्म हाउस पर रखा हुआ है। भारी मात्रा में अवैध गांजा की सूचना पर पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। फॉर्म हाउस की तलाशी के दौरान मौके पर मिले दो शातिर बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब एक क्विंटल से अधिक का गांजा बरामद किया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा।

एसओ राजेसुल्तानपुर आरएल पटेल के मुताबिक रविवार की शाम को गांजे को वाहन से कहीं ले जाकर बेचने की फिराक में थे, लेकिन सूचना पर दोनों तस्करों को दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी मनमोहन सिंह और हरिमोहन सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी अहिरौली रानीमऊ थाना राजेसुल्तानपुर के निवासी हैं। पांच बोरियों में 20-20 किग्रा अवैध गांजा व तराजू बाट आदि बरामद किया गया है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *