नई दिल्ली : अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 में ढहाए गए बाबरी मस्जिद के ढांचे को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुनाया. इसके साथ ही 28 वर्ष तक चली सुनवाई वाले इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत कई आरोपी शामिल थे उन्हें आज बरी कर दिया है।
बाबरी विध्वंस मामले में विशेष CBI कोर्ट का फैसला आने के बाद AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने आज के फैसलों को कानून के लिए कला दिन करार दिया है. क्या जादू से मस्जिद को गायब कर दिया था, क्या जादू से मूर्तियां रखी गयीं थीं, क्या जादू से ताले खोले गए. सुप्रीम कोर्ट ने जो 9 नवंबर को फैसला दिया था, आज का फैसला उसके खिलाफ है. आप अंदाजा लगाइए आडवाणी की रथयात्रा जहां भी गयी वहां हिंसा हुई, लूटपाट हुई और लोगों के घर जला दिए गए.’
उन्होंने कहा की आज के फैसले के बाद मै भारत का मुसलमान होने के नाते बेबसी महसूस कर रहा हूँ .