अयोध्या विवाद पर इसी सप्ताह सुनवाई पूरी होने और जल्द आने वाले फैसले के मद्देनजर वाराणशी के काशी विश्वनाथ मंदिर और की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। सुरक्षा के नए प्लान के लिए एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा और खुफिया विभाग के अफसरों ने विश्वनाथ कॉरिडोर और ज्ञानवापी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अति संवेदनशील काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा के साथ कई अधिकारी सोमवार सुबह वाराणसी पहुंचे। अधिकारियों का दल छत्ताद्वार क्रॉसिंग से होते हुए पांचों पंडवा, सरस्वती फाटक, विश्वनाथ गली होते हुए विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर एरिया में पहुंचा। इसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद भी गए। अधिकारियों ने सुरक्षा पॉइंट्स पर जाकर खुद स्थिति देखी। कुछ नए सुरक्षा पॉइंट चिह्नित करके सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के बाद कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में एडीजी ने कहा कि अयोध्या मामले में जल्द फैसला आने वाला है। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाए। मंदिर पर सुरक्षाबल के जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ 24 घंटे नजर रखने का निर्देश दिया। एडीजी ने कहा कि सुरक्षा मानकों से किसी परिस्थिति में समझौता न किया जाए। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए। बैठक में एडीजी आईबी एन.के.मिश्र, डीआईजी आईबी पारुल गुप्ता, वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण, आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Source: UttarPradesh