अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल बस स्टैंड में महिला शौचालय में नगर पालिका परिषद किरंदुल के द्वारा ताला लगाने पर महिलाओ को शौच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है जहाँ पुरूष शौच के लिए लाइन में लगते हैं वही महिलाओं को भी लाईन लगाना पड़ता है ताला लाक डाउन के पहले से लगा लगभग छ: महिने हो जा रहा है एक तरफ शासन प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि महिला प्रथम और महिला के साथ नगर पालिका परिषद किरंदुल के अधिकारी को ऐसा करना उचित है कारण क्या है महिला प्रशाधन में ताला लगाना भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं नगर पालिका परिषद किरंदुल के अधिकारी छत्तीसगढ़ में काग्रेस के शासन काल में हौसले बुलंद है इस बिषय में सी एम ओ एच आर गोंदे से जानकारी के लिए सम्पर्क साधा गया मगर मो. फोन स्वीच आफ बता रहा है