नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम इलाके में एक मेट्रो स्टेशन के निकट व्यस्ततम लाल बत्ती इलाके में मुंह पर रूमाल बांधे चार लोगों ने एक व्यापारी से चार लाख रुपये लूट लिये । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने व्यापारी की कार का शीशा हथौड़ा मार कर तोड़ दिया और बंदूक दिखा कर उससे रुपये लूट लिये । उन्होंने बताया कि व्यापारी की पहचान अनिल अरोड़ा के रूप में की गयी है । हादसे के वक्त अरोड़ा अपने एक साथी के साथ करोल बाग के गफ्फार मार्केट से पानीपत लौट रहे थे । अरोड़ा (22) मोबाइल फोन का बिजनेस करते हैं । पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।
Source: UttarPradesh