अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल बस स्टैंड में महिला प्रसाधन में छ; माह से नगरपालिका परिषद किरंदुल द्वारा जडा गया ताला के खुलने से महिला ने आर के एम न्यूज़ को धन्यवाद कहते हुए सभी महिलाओ ने आभार ब्यक्त किया है नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ अपना स्वर्थ में लगे हुए हैं कारण जब से कांग्रेस का शासन काल छत्तीसगढ़ में आया है तब से समस्त कर्मचारी और अधिकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं कारण अपनी इस परेशानी से अवगत करवाया मगर किसी ने इन महिलाओं की एक न सुनी परेशान होकर उनके द्वारा यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा नगरपालिका कैम्पस कुछ महिलाए भी रहती है कुछ तो सब्जी बेचकर और होटल चलाकर अपना जीवन यापन कर रही है बस स्टैंड जैसी जगहों का शौचालय तो कभी भी किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है वह एक आम नागरिको का है आए दिन महिलाओं को प्रसाधन के लिए परेशानी से गुजरना पड़ रहा था अब सभी महिला ओ के चेहरे पर नई मुस्कान झलक रही है