*और अब इसी अर्जुन मेडिकल स्टोर्स में जन्म लिया वह विवाद है आई.पी.एल सट्टा का कारोबार*
अनिल सिंह
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल मेन मार्केट में स्थित अर्जुन मेडिकल स्टोर्स में चल रहा था आई.पी.एल सट्टा का कारोबार सूचना के मिलते ही पुलिस ने मौके पर मेडिकल स्टोर्स पहुँचकर सट्टाधारियों का भंड़ाफोड किया.
बता दें कि इसमें कई लोग सक्रिय थे ! अब वे चेहरे बेनकाब हो गये है पुलिस ने बताया कि सट्टा का कारोबार लौह नगरी किरंदुल के मेन मार्केट अर्जुन मेडिकल स्टोर्स में चल रहा था और सूचना के मिलते ही पुलिस ने सोमवार रात करीब 8:00 बजे अर्जुन मेडिकल स्टोर्स में दबिश देकर आई.पी.एल सट्टा चलाने वाले पर कार्यवाही किया और नगद 47,700₹/- रुपये व मोबाइल जप्त किया.
एस.डी.ओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और नगद कैश 47,700₹ जब्त किया गया यदि नगर में और भी जगहों पर सट्टा खेला या खिलाया जा रहा है तो उन पर भी जुंआ एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी.