नगर संवाददाता, गाजियाबाद
म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। निगम ने इसके लिए रेटिंग सपॉट दस्तावेज यूपी सरकार के समक्ष पेश कर दिए हैं। संभावना है कि 24 को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए यूपी सरकार, नगर निगम और बैंक के बीच तीन स्तरीय एमओयू साइन होगा। गाजियाबाद नगर निगम 150 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेगा।
यूपी सरकार पहले ही लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की इजाजत दे चुकी है। सरकार ने हाल ही में एक फाइनैंशल एजेंसी से गाजियाबाद नगर निगम की प्रॉपर्टी का असेस्टमेंट कराया था। इसकी रिपोर्ट में बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम के पास कई सौ करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। नगर निगम गाजियाबाद म्युनिसिपल बॉन्ड जारी कर 150 करोड़ रुपया मार्केट से उठाएगा। बॉन्ड जारी करने से पहले नगर निगम प्रशासन ने अपनी प्रॉपर्टी का असेस्मेंट कराया। इसके आधार पर सेबी में रजिस्टर्ड एक कंपनी से नगर निगम गाजियाबाद की प्रॉपर्टी की वैल्युवेशन रिपोर्ट तैयार कराकर निगम की फाइनैशल रेटिंग तैयार की गई है। नगर निगम ने सोमवार को संबंधित दस्तावेज यूपी सरकार के फाइनैंशल डिपार्टमेंट को दे दिया है।
नोडल अफसर ए.के. मिश्रा ने बताया कि बॉन्ड जारी करने के लिए नगर निगम, यूपी सरकार और बैंक के बीच तीन स्तरों पर एमओयू साइन होगा। संभावना है कि लखनऊ में यह एमओयू 24 अक्टूबर को साइन होगा।
Bबॉन्ड पर मिलेगा ब्याज :B म्युनिसिपल बॉन्ड खरीदने वाले को ब्याज भी मिलेगा। यह ब्याज कितना होगा यह बैंक, यूपी सरकार और नगर निगम के बीच एमओयू साइन होने के बाद ही पता चलेगा।
Bरिसाइकल वॉटर सप्लाई के लिए जुटाएंगे राशि : Bयूपी सरकार नगर निगम को पहले ही 150 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की सहमति कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर दे चुकी है। यह पैसा नगर निगम साइट-4 इंडस्ट्री एरिया में रिसाइल वॉटर को साफ कर फिर से इंडस्ट्री एरिया में सप्लाई करने के लिए जुटाएगा।
Source: UttarPradesh