छापेमारी में 50 लाख रुपये के पटाखे बरामद

नगर संवाददाता, गाजियाबाद : जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को पक्की मोरी मुहल्ले में एक मकान पर छापा मारकर करीब 50 लाख रुपये के पटाखे बरामद किए। यह कार्रवाई सिटी मैजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव की अगुवाई में कई गई, जिसमें पुलिस प्रशासन की भी मदद ली गई। अवैध पटाखों की रोकथाम के लिए इस साल प्रशासन की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पिछले दिनों इसी तरह की कार्रवाई फर्रुखनगर के पास हुई थी, जहां से करीब 80 लाख रुपये के पटाखे जब्त कर नष्ट करा दिया गया था।

प्रशासन ने सोमवार को एक गोपनीय सूचना के आधार पर पक्की मोरी मुहल्ले में प्रदीप बंसल के मकान पर छापेमारी की। घर में पटाखे का स्टॉक मिला। घर में ग्रीन पटाखा नहीं था। पटाखा रखने के लिए लाइसेंस भी प्रशासन से नहीं लिया गया था। प्रशासन ने यहां से एक ट्रक पटाखा जब्त किया।

सिटी मैजिस्ट्रेट ने बताया कि यह एनजीटी के आदेशों की अवहेलना का मामला है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने पर विचार किया जा रहा है। बरामद पटाखों को नष्ट किया जाएगा।

बता दें कि एनजीटी के आदेश के तहत गाजियाबाद और एनसीआर में केवल ग्रीन पटाखा ही बिक सकता है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार के पटाखा बनाने, उसके स्टोर करने और उसके वितरण से लेकर उसको सेल करने तक पर रोक है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *