नगर संवाददाता, गाजियाबाद : गालंद में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट के लिए आज दिल्ली में केंद्र सरकार और नीदरलैंड सरकार के बीच एमओयू साइन होगा। इससे पहले नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह और अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने वेस्ट टु एनर्जी प्लांट के लिए नगर निगम की ओर से दस्तावेज फाइनल कर दिए हैं। दिल्ली में सोमवार को नगर निगम के अफसरों और नीदरलैंड की कंपनी जीसी इंटरनैशनल के अफसरों के बीच अंतरराष्ट्रीय अनुबंध हुआ। दूसरे चरण में आज यूपी सरकार और नीदरलैंड के बीच दो सरकारों के बीच एमओयू साइन होगा। यूपी सरकार की ओर से इस दौरान प्रदेश के नगर विकास विभाग के मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग भी इस दौरान दिल्ली में मौजूद रहेंगे। इस दौरान नीदरलैंड के राजा या प्रधानमंत्री और जीसी इंटरनैशनल कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Source: UttarPradesh