Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : Bयूपी माध्यमिक शिक्षक संघ ने अहोई अष्टमी और करवाचौथ का अवकाश बहाल करने की मांग की है। शासन स्तर से इन अवकाशों को निरस्त किया गया है। इस संबंध में संघ की ओर से शासन को ज्ञापन भी भेजा गया है। संघ के जिला मंत्री रवीश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष शासन स्तर से जारी अवकाश सूची में अहोई और करवाचौथ शामिल नहीं है। इससे महिला शिक्षिकाओं में खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि त्योहारों पर महिलाओं का निर्जला व्रत होता है, इसलिए सरकार को पूर्व वर्षों की भांति अवकाश देना चाहिए। इस संबंध में डीआईओएस से भी चर्चा की गई थी, लेकिन उन्होंने अवकाश सूची में शामिल नहीं होने पर छुट्टी देने पर असमर्थता जताई। उन्होंने अवकाश बहाल किए जाने की मांग डीएम और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
Source: UttarPradesh